¡Sorpréndeme!

यूएस क्लब में बिजली बोर्ड का कार्यालय जलकर हुआ राख | fire in shimla

2022-06-20 17,203 Dailymotion

राजधानी शिमला के यूएस क्लब क्षेत्र में सोमवार को सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे बिजली विभाग के सेक्शन कार्यालय में आग भड़क गई। आग लगने से कार्यालय पूरी तरह से राख हो गया। अंदर लगे दो ट्रांसफार्मर सहित करीब 40 लाख का बिजली बोर्ड का नुकसान हुआ है। घटना के समय कार्यालय में तैनात दो कर्मचारी शिकायत निवारण में गए थे। इस कार्यालय से सटे एक सरकारी आवास का सामान भी आग की चपेट में आ गया।